Big decision regarding Corona vaccination in America, US Army will discharge personnel who refuse to take vaccine
File Photo

  • 40 से 50 केंद्र शुरू, नहीं पहुंच रहे लाभार्थी

Loading

  • जिले में कुल 10,70,352 लाभार्थी
  • अब तक 7,54,0 69 ने लिये दो टीके 
  • 30 प्रश ने नहीं लगाया दूसरा टीका पूर्ण 
  • 10,13,111 ने लगाई पहली वैक्सीन 
  • 16,689 ने ही लिया बूस्टर का डोज  

वर्धा, ब्यूरो. जिला कोरोनामुक्त होते ही नागरिकों ने कोरोना के टीकाकरण से मुंह फेर लिया है़ परिणामवश जिले में प्रतिदिन केवल 40 से 50 केंद्रों पर ही वैक्सीनेशन चल रहा है़ इन केंद्रों पर भी दिनभर में 10 लाभार्थी बड़ी मुश्किल से पहुंच पा रहे है़ं जिन लोगों के दोनो टीके पूर्ण होकर नौ माह हो चुके हैं, वे भी बूस्टर डोज लेने के लिए नहीं आ रहे है़ जिले में ऐसे लाभार्थियों का प्रतिशत केवल 9.98 दर्ज है़ कोरोना की चौथी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को टीका लगवाने का आह्वान किया जा रहा है. 

जिले में अब तक 1,351 की हुई मौत

जिले में कोरोना की पहली व दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया था़ अनेक लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी़  कोरोना की महामारी में अब तक जिले में 1,351 लोगों की मौत हो चुकी है़ इस संकट से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने को-वैक्सीन व कोविशिल्ड का टीकाकरण शुरू किया़ शुरुआती दिनों में इस टीके का लाभ लेने नागरिकों ने काफी भीड़ की़ उस समय कोरोना का खौफ नागरिकों के मन में था़ परिणामवश पहला व दूसरा टीका लेने के लिए लोग स्वास्थ्य केंद्र पर भीड़ करने लगे थे़ उस समय नागरिकों को असुविधा का भी सामना करना पड़ रहा था़ जिले में कोरोना की तीसरी लहर का असर अधिक समय तक नहीं रहा़ इक्का दुक्का ही संक्रमित मिल रहे थे़ इससे नागरिकों का टीकाकरण को प्रतिसाद कम दिखाई देने लगा. 

बड़ी मुश्किल से सेंटर पर जा रहे 10 लोग

वर्तमान स्थिति में जिला पूर्णत: कोरोनामुक्त हो चुका है, जिससे लोग और बेखौफ हो गए है़ अब तो नागरिक टीका लेने के लिए केंद्र पर भी नहीं पहुंच रहे है़  अब स्थिति यह हैं कि जिले में केवल प्रतिदिन केवल 40 से 50 केंद्रों पर ही टीकाकरण किया जा रहा है़ इसमें भी बड़ी मुश्किल से दस लोग केंद्रों पर पहुंच रहे है़ कोरोना का संकट अब तक खत्म नहीं हुआ है़ इसकी चौथी लहर किसी भी समय दस्तक दें सकती है़ इसलिए नागरिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर अपना टीकाकरण करवाने का आह्वान स्वास्थ्य विभाग कर रहा है.

4 घंटे के भीतर करना होता हैं उपयोग

उल्लेखनीय हैं कि, स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लेने के लिए नागरिक नहीं आ रहे है़ एक वायल फोड़ने पर इसका चार घंटे के भीतर उपयोग करना पड़ता है़ अन्यथा वायल खराब हो जाता है़ इसलिए स्वास्थ्यकर्मी केंद्र पर पांच से छह लोग इकठ्ठा होने तक वायल नहीं फोड़ते़  इससे भीड़ न होते हुए भी लोगों को टीके के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है.

30 प्रश ने नहीं लिया दूसरा टीका

जिले में कुल 10 लाख 70 हजार 352 लाभार्थी है़  इनमें से 7 लाख 54 हजार 69 ने दोनों टीके पूर्ण किए है़ं उनका प्रतिशत 70.45 है़ आज भी करिब 30 प्रश नागरिकों ने दूसरा टीका पूर्ण नहीं किया है़ अब तक जिले में 10 लाख 13 हजार 111 ने पहला टीका पूर्ण कर लिया है़ वहीं बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या केवल 16 हजार 689 है़ वहीं 15 से 17 आयु गुट के किशोरों में 38 हजार 583 ने पहला तथा 22 हजार 355 ने दूसरा डोज ले लिया है़ 18 से 44 आयु गुट के विद्यार्थी व नागरिक भी टीका लेने नहीं पहुंच रहे है.

स्कूलों में दे रहे कोर्बेवैक्स का टीका

स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिसाद न मिलने से स्वास्थ्य विभाग 12 से 14 आयुगुट के बालकों को स्कूलों में पहुंच कर कोर्बेवैक्स का टीका देने पर जोर दे रहे है़ं  इसके जिले में कुल लाभार्थी 41 हजार 362 है़ अब तक 25 हजार 77 ने पहला तथा 1 हजार 659 बालकों को दूसरा टीका दिया गया है.