Cotton Price
File Pic

    Loading

    वर्धा. जिले में इस बार कपास को रिकॉर्ड मूल्य मिल रहा है़ अब तक का सर्वाधिक भाव सिंदी रेलवे की सेलू उपबाजार समिति में 14 हजार 450 रुपए दिया गया़ इससे क्षेत्र के किसानों में हर्ष देखने मिल रहा है.

    बता दें कि इस बार कपास की उपज में कमी तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कपास की मांग आदि से कपास का मूल्य बढ़ गया है़ जिले में अब तक के इतिहास में कपास का इतना मूल्य नहीं मिला.

    आज भी अनेक किसानों ने मूल्य बढ़ने की उम्मीद से घर में कपास का माल रखा था़ शनिवार को उपबाजार समिति सेलू में कपास को 9 हजार 500 रुपए से 14 हजार 365 रु़ तक प्रति क्विंटल का मूल्य दिया गया़ परिणामवश यहां कपास बेचने के लिए किसान पहुंच रहे हैं. यह पहली बार हैं कि कपास का मूल्य 14 हजार से अधिक पहुंच गया हो़ फलस्वरुप जिले के किसानों में हर्ष है.