Mumbai Murder
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    कोटा (राजस्थान). राजस्थान के बूंदी जिले में वन्य भूमि पर ‘अवैध कब्जे’ को लेकर विवाद के बाद रविवार को कुछ ग्रामीणों ने 40 साल के एक श्रमिक को कथित रूप से पीट-पीटकर मार डाला एवं एक ट्रैक्टर से पैर कुचल दिया।

    पुलिस ने बताया कि इस वारदात के सिलसिले में नौ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है तथा मुख्य आरोपी होने के संदेह में उनमें से दो को हिरासत में लिया गया है। मृतक की पहचान ग्रामीण रोजगार योजना मनरेगा के श्रमिक सुखलाल गुर्जर के रूप में की गयी है।

    पुलिस के अनुसार तालेरा थानाक्षेत्र के चांद का तालाब का बाशिंदा गुर्जर रविवार सुबह मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था तब उस पर आरोपियों ने हमला किया।

    सूचना मिलने पर उसके परिवार के सदस्य और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और वे उसे कोटा में एक अस्पताल में ले गये, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि घास की जमीन को लेकर गुर्जर का कुछ ग्रामीणों के साथ विवाद था। (एजेंसी)