प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने किया लाभार्थियों के साथ संवाद

    Loading

    भंडारा. भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के तहत देश भर में केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न  उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.  मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव  ठाकरे ने टेलीविजन सिस्टम के जरिए लाभार्थियों से बातचीत की.

    स्थानीय प्रशासन द्वारा जिला परिषद सभागृह भंडारा में जिले के नागरिकों एवं योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद कार्यक्रम में जिला परिषद सभापति रमेश पारधी,  मदन रामटेके, जिलाधिकारी संदीप कदम,जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय मून, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती, जिप अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप चौधरी, निवासी उप जिलाधिकारी श्रीपति मोरे के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. कर्मचारी एवं नागरिक एवं लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

    इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा नागरिकों को उत्थान के लिए कार्यान्वित प्रधानमंत्री आवास योजना, पुरक पोषण आहार योजना, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा योजना, गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण योजना, माझी कन्या भाग्यश्री योजना, जल जीवन मिशन योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, खाद्य आपूर्ति योजना आदि की जानकारी दी गई.  सरकारी योजनाओं का जिन्होंने लाभ लिया. उन लाभार्थियों ने अपना अनुभव कथन किया.