राज्यवर्धन सिंह राठौर
राज्यवर्धन सिंह राठौर

Loading

 जयपुर. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने सोमवार को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में विफल रहने के लिए कांग्रेस शासित राजस्थान राज्य सरकार को दोषी ठहराया। राठौड़ ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कांग्रेस सरकार लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 के खिलाफ अपनी जिम्मेदारी को ठीक से निभाने में विफल रही जिसके कारण कोरोनो वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनोवायरस संक्रमण अब ग्रामीण इलाकों में फैलाना शुरू कर हो गया है। राज्य में बडी संख्या में आ रहे प्रवासियों से निपटने के लिए सरकार तैयार नहीं है और कानून व्यवस्था की स्थिति गिरती जा रही है। राठौड़ ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने राज्य में आ रहे प्रवासियों के लिये व्यवस्थित तरीके से पृथकवास की सुविधा और रोजगार के प्रबंध नहीं किये है। (एजेंसी)