सामंथा रुथ प्रभु का इंस्टाग्राम हुआ हैक, अदाकारा की मैनेजर ने पोस्ट जारी कर दी सफाई

    Loading

    मुंबई: साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ है। अदाकारा की सोशल मीडिया मैनेजर ने इसकी जानकारी एक पोस्ट जारी कर सामंथा के फैंस को दी है। साथ ही मैनेजर ने अदाकारा के फैंस से माफी भी मांगी है। दरअसल, सामंथा के इंस्टाग्राम अकाउंट तेलंगाना के मंत्री के.टी. रामा राव  दिखाई दिए और तुरंत उनके फैंस के बीच कई तरह की अटकलें शुरू हो गईं। आपको बता दें कि के. टी. रामा राव राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे भी हैं। जिसके बाद कुछ ही मिनट बाद  पोस्ट को हटा दिया गया 

    इसके बाद सामंथा के डिजिटल मैनेजर शेषंका ने माफी मांगी और एक बयान जारी कर खुलासा किया कि एक ‘तकनीकी गड़बड़ी’ थी जिसके कारण एक इंस्टाग्राम पोस्ट उसके हैंडल पर क्रॉस-पोस्ट हो गई। हम मामले पर काम कर रहे हैं और इसे टीम इंस्टाग्राम के साथ आगे बढ़ाएंगे। उस पर लगे किसी भी भ्रम के लिए क्षमा चाहते हैं।’  

    वर्क फ्रंट की बता करें तो, सामंथा बहुत जल्द पौराणिक फिल्म ‘शाकुंतलम’ में दिखाई देंगी। फिल्म शाकुंतलम की रिलीज का इंतजार कर रही है, जो पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है। गुनशेखर द्वारा निर्देशित, फिल्म में देव मोहन मुख्य अभिनेता के रूप में हैं और टॉलीवुड में अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा की शुरुआत भी है। उन्होंने हाल ही में शिव निर्वाण द्वारा निर्देशित विजय देवरकोंडा के साथ अपनी आगामी रोमांटिक तेलुगु फिल्म कुशी की शूटिंग पूरी की। अभिनेत्री के पास यशोदा नामक एक और अखिल भारतीय फिल्म भी है।