File Photo
File Photo

    Loading

    ठाणे : सीईटी परीक्षा (CET Exam) के दौरान मंगलवार की तरह बुधवार को भी परीक्षा केंद्र (Exam Center) पर जमकर हंगामा (Ruckus) हुआ। सुबह और दोपहर दोनों समय तकनीकी (Technical) और सर्वर नेटवर्किंग (Server Networking) गड़बड़ियों के कारण छात्र समय पर लॉग इन (Login) भी नहीं कर सके। जिसके कारण कुछ छात्र परीक्षा नहीं दे पाए और जो दे पाए वे परीक्षा देर से शुरू होने का मामला सामने आया है। 

    राज्य में उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले 15 वोकेशनल कोर्स की सीईटी परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है। परीक्षा के पहले दिन की तरह ही परीक्षा के दूसरे दिन भी छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रथम सेमेस्टर में विधि विभाग (3 वर्ष) की परीक्षा आयोजित की गई थी। चूंकि यह परीक्षा ऑनलाइन परीक्षा के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जिसके कारण ठाणे के कासारवडवली परीक्षा केंद्र में कम छात्र ही परीक्षा दे सकें और सर्वर डाउन होने के कारण सैकड़ों छात्र लॉग इन भी नहीं कर पाए। 

    पुख्ता जानकारी के अभाव में उलझे अभिभावक: छात्र

    कासारवडवली के परीक्षा केंद्र में सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण सैकड़ों छात्र लॉ (विधि विभाग) पाठ्यक्रम के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के लिए उपस्थित नहीं हो सके। छात्रों और उनके अभिभावकों को परीक्षा के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई। इससे छात्र और उनके अभिभावक परेशान नजर आए। 

    दोबारा परीक्षा कराने की मांग

    परीक्षा केंद्र पर गिने-चुने विद्यार्थी ही परीक्षा दे सकें। हालांकि जिन छात्रों का लॉग इन नहीं हो पा रहा था ऐसे परीक्षार्थियों का अन्य छात्रों ने मदद की। लेकिन  परीक्षा देने में देरी हुई। ऐसे कुछ परीक्षार्थियों ने मांग की कि परीक्षा केंद्र पर सभी छात्रों की परीक्षा दोबारा कराई जाए। जिसमें जिले के ग्रामीण क्षेत्र जैसे मुरबाड, शाहपुर, भिवंडी, पनवेल समेत अन्य जगहों से आए छात्रों का समावेश है। इन छात्रों ने रविवार को दोबारा परीक्षा कराने की मांग शिक्षा विभाग से की है।