monsoon
File Photo

Loading

अम्फान तूफान का मौसम पर होगा परिणाम

मौसम विभाग का अंदाजा

नाशिक. इस साल मानसून का आगमन जून के दूसरे सप्ताह में राज्य के साथ नाशिक जिले में भी होगा, ऐसा अंदाज भारतीय मौसम विभाग ने दर्शाया है. 10 जून को बारिश की शुरुआत होगी, ऐसा बताया गया है. अम्फान चक्री तूफान के बाद तूफानी हवाओं के कारण अगले कुछ दिनों में कम दबाव का पट्टा तैयार होने पर मानसून को ब्रेक लग सकता है. शहर में तापमान 40 डिग्री तक बढ़ने के बाद पिछले 2 दिनों से तापमान में कमी आई है. बुधवार 27 मई को 37.3 अंश तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24.2 अंश रिकॉर्ड किया गया, जिससे नाशिक वासियों को गर्मी से राहत मिली. नाशिक जिले के किसानों को इस साल समय पर और सही मात्रा में बारिश की आशा है.

किसानों को अभी से लग रहा डर

पिछले साल भी बारिश जून के दूसरे सप्ताह में शुरू हुई थी, लेकिन अक्टूबर तक भारी बारिश ने किसानों को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दिया था. इसलिये इस साल बारिश शुरू होने से पहले ही किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं. एक ओर बारिश के तूफान से हुए फसलों के नुकसान और दूसरी ओर कोरोना के कारण मंडियों के बंद होने से आर्थिक तबाही से परेशान किसान इन दिनों बारिश के नाम से ही डरने लगे हैं. मौसम विभाग का मानना है कि अम्फान तूफान के कारण इस साल बारिश पर भी उसका परिणाम होगा. अरब सागर में चक्री तूफान से हवा का दबाव कम होने से भारी बारिश न होने की उम्मीद जताई जा रही है.