Karnataka: Police issues look-out notice against Swami Muruga of Lingayat Math, accused of rape

    Loading

    बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस ने यौन शोषण मामले में फंसे लिंगायत मठ के स्वामी शिवमूर्ति मुरुगा शरणरु के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस ने स्वामी के खिलाफ नाबालिग समेत कई पीड़ितों के साथ यौन शोषण के आरोपों को लेकर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दो नाबालिगों की शिकायत के आधार पर मठ के शिवमूर्ति मुरुगा शरणरु के खिलाफ मैसूरु सिटी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार,  दोनों लड़कियां (उम्र 15 व 16 साल) मठ के स्कूल में पढ़ती थीं। जहां उनके साथ साढ़े तीन साल तक बलात्कार किया गया।  

    मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता 24 जुलाई को हॉस्टल से भाग  गई थी जो कि, 25 जुलाई को कॉटन पेट पुलिस स्टेशन में मिलीं। वहीं, शिकायत केआधार पर  26 अगस्त को नजरबाद पुलिस स्टेशन में लिंगायत मठ के स्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। हालांकि, स्वामी शिवमूर्ति  ने कहा है कि, उन्हें एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है और इसके पीछे किसी अंदरुनी शख्स का ही हाथ है। वहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि, वह इस केस में निर्दोष साबित होंगे।