रोहित जांगिड़ (Photo Credits: Facebook)
रोहित जांगिड़ (Photo Credits: Facebook)

भारतीय वुशु टीम के खिलाड़ी और राजस्थान पुलिस के रोहित जांगिड़ 19 सितंबर से दिल्ली में होने वाले आल इंडिया वुशु चैंपियनशिप में अपना दम दिखाएंगे

    Loading

    मुंबई: भारतीय वुशु टीम के खिलाड़ी और राजस्थान पुलिस के रोहित जांगिड़ 19 सितंबर से दिल्ली में होने वाले आल इंडिया वुशु चैंपियनशिप में अपना दम दिखाएंगे, यानी वें इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. जयपुर निवासी रोहित जांगिड़ का इस खेल में वर्ल्ड रैंक रैंक 4 है. इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रस्तिनिधित्व करेंगे. रोहित जांगिड़ कमाल के फाइटर हैं. वे अपने इस खेल को लेकर हमेशा सजग रहते हैं और देश व प्रदेश का नाम खूब रौशन कर रहे हैं.

    रोहित जांगिड़ ने ऑल इंडिया वुशु चैंपियनशिप के लिए अपनी तैयारी जोर शोर से कर रहे हैं. रोहित जांगिड़ एक मिडिल क्लास से आते हैं, जहां पढाई और सरकारी नौकरी ही अमूमन लक्ष्य होता है. मगर उनका रुझान 9वीं क्लास से वुशु खेल में रहा है. उन्हें यह खेल पसंद था. लेकिन किसी का सपोर्ट उन्हें नहीं मिल रहा था.  खुद उन्हें भी नहीं पता था इस खेल में आगे क्या होगा, फिर भी जब दिल वुशु में लग गया था और उन्होंने इसे जारी रखा.

    रोहित जांगिड़ ने बताया कि ‘मुझे 4 साल राजस्थान पुलिस को सेवा देते हो गये. यहां हमसे ड्यूटी नहीं कराते, क्यूंकि हमें स्पोर्ट्स पर फोकस करने दिया जाता है. हमारे अधिकारी भी काफी प्रोत्साहित करते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे आज जो कुछ मिला है, वो इस गेम की वजह से मिला है. इसमें मेरे कोच राजेश टेलर के मार्गदर्शन का बड़ा सहयोग रहा है. मैं वुशु में रूचि रखने वाले लोगों से कहेंगे कि पढाई जरुरी है. स्पोर्ट्स में अगर आप ठीक से ट्रेनिंग करते हैं, तो आप अपने लक्ष्य को पा सकते हैं.’