Nitin Gadkari
File Photo

Loading

पुणे. केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को सौर ऊर्जा पार्क लगाने के क्षेत्र में लघु उद्योगों के प्रवेश को एक अच्छा विचार बताया। लेकिन कहा कि यह राज्यों के पारेषण शुल्क को कम करने पर ही यह व्यवहारिक होगा। पुणे के मराठा चैंबर्स ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (एमसीसीआईए) के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। गडकरी ने कहा कि एमएसएमई उद्योगों को पारेषण शुल्क में कटौती के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाली केंद्र सरकार ने कोविड-19 संकट से उबरने के लिए 20 लाख करोड़ का जो आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज दिया है। उसमें तीन लाख करोड़ रुपये अलग से एमएसएमई क्षेत्र के लिए रखे गए हैं। यदि किसी फर्म को पैसे मिलने में दिक्कत पेश आती है तो वह सीधे उन्हें ई-मेल कर सकता है। एजेंसी