Wardha Corona: Death of a coronabonded elderly in Gurgaon

8 मई को उपचार के लिये आयी थी, 10 मई को निकली थी कोरोना पॉजिटिव, मस्तिष्क ज्वर से थी ग्रस्त मंगलवार को तड़के में हुई मौत

Loading

वर्धा, कोरोना संक्रमित होने के कारण 26 दिनों के उपरांत धामनगाव निवासी युवती की मष्तिष्क ज्वर से मंगलवार की तड़के उसकी सावंगी के अस्पताल में मौत हुई.बता दे कि, मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित होने के कारण युवती 8 मई को इलाज हेतु सावंगी के आचार्य विनोबा भावे अस्पताल में आयी थी.कोरोना के लक्षण होने के कारण उसकी जांच की गई थी.10 मई को युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.उसके संपर्क में आनेवाली माता समेत दो बहनों की सम्पल भी पॉजिटिव आये थे.ततपश्चात 4 पर  सावंगी में ईलाज चल रहा था.4 दिन पूर्व 4 को अस्पताल से छुट्टी दी जानेवाली थी.किन्तु युवती व उसकी बहन  की हालत ठीक नही होने से परिवार के केवल 2 सदस्यों को छुट्टी दी गई. गत 3 दिनों से युवती के हालात में कोई सुधार नही हुआ.उसने मंगलवार की तड़के अंतिम सांस ली, ऐसी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी अजय डवले ने दी.