मान्सुन के पुर्व पुर्ण करे इरई नदी पुलिया का निर्माण कार्य

  • यंग चांदा ब्रिगेड ने बीएन्डसी मुख्य अधीक्षक अभीयंता से मांग

Loading

चंद्रपुर. दाताला मार्ग के इरई नदी पर पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. परंतु यह कार्य कछुआ गती से चलने से नागरीकों को यातायात करते समय जान पर खेलकर तारों की कसरत करना पड रहा है. इस समस्या का ध्यान में लेते हुए मान्सुन के पहले

कार्य पुर्ण करने की मांग यंग चांदा ब्रिगेड ने बीएन्डसी की मुख्य अधीक्षक अभीयंता से निवेदन के माध्यम से की है.

61 करोड 69 लाख 62 हजार 786 रूपये खर्च कर दाताला मार्ग के अत्याधुनिक पुलिया का निर्माण चल रहा है. पिछले 2 वर्ष से निर्माणकार्य पुर्ण नही होने से नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. मान्सुन के दिनेां में बारीश के कारण कच्चा पुल बह जाता है. जिससे दाताला समेत आसपास के गावों का संपर्क तुट जाता है. दुध, सब्जिया की आवाजाही बंद होती है. मार्ग पर मौजुद स्कुल बंद हो जाने से विद्यार्थियों को कई समस्या का सामना करना पडता है. पुलिया के निर्माणकार्य की ओर बीएन्डसी विभाग की अनदेखी हो रही है. निर्माणकार्य में हो रहे विलम्ब की पुछताछ कर मान्सुन के पहले निर्माणकार्य पुर्ण किए जाने की मांग यंग चांदा ब्रिगेड ने बीएन्डसी के मुख्य अधिकक्ष अभीयंता से की है. इस समय राहुल मोहुर्ले, रुपेश कुन्दोजवार, संदीप कष्टी आदी उपस्थित थे.