murder

  • बिटरगांव की घटना

Loading

यवतमाल. उमरखेड़ तहसील के ढाणकी से कुछ ही दूरी पर स्थित बिटरगांव में कोयते से सात वर्षीय चचरे भाई की हत्या की घटना से हड़कंप मच गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोपहर 1 बजे के आंगन में खेल रहे गणेश नथ्थू पेंदेवाड (7) पर आरोपी किसन शेषराव पेदेवाड (35) ने पुराने विवाद व जादू टोना व कुसली मामले में कोयते से हमला कर जान से मार दिया. गणेश की नानी अंजनाबाई बीच-बचाव करने आने पर उस पर आरोपी किसन ने हमला कर गंभीर रूप से घायल किया. इसके बाद आरोपी अपने हाथ की नस काटकर पुलिस थाने पहुंचा. बिटरगांव पुलिस थाने के थानेदार विजय चव्हाण, रामकिसन जायभाये ने अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया.

बताया जाता है कि इस वारदात के समय मृतक के पिता रोजंदारी पर गए थे. मां उसी समय घर ही पहुंची थी. पुलिस ने मृतक की मां संगीताबाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार, उपविभागीय पुलिस अधिकारी उमरखेड़ के मार्गदर्शन में विजय चव्हाण कर रहे हैं. घटनास्थल पर पुलिस उपनिरीक्षक रामकिसन जायभाये, संदीप राठोड, रवि गीते, नीलेश भालेराव, सतीश चव्हाण, अतिश जारंडे, नरेंद्र खामकर आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे.