house burglary exposed; 11 accused arrested, goods worth Rs 40.31 lakh seized

Loading

शेगांव. 16 जनवरी 2023 को शेगांव पुलिस थाने में शिकायतकर्ता आनंद पालडवाल निवासी शेगांव ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें अज्ञात आरोपियों ने नगद कैश 25 लाख रु, सोना, हिरे के 1,400 से 1,500 ग्राम के जेवरात कीमत 65 लाख रु, चांदी वस्तुओं की 2.50 लाख ऐसा कुल 92 लाख 50 हजार रु. का नगद माल चोरी किया. इस शिकायत से शेगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में नगद 12 लाख 50 हजार रु., सोने एवं हिरे के जेवरात 700 ग्राम, 35 लाख 50 हजार रु. चांदी के वस्तु 1,700 ग्राम 2 लाख रु. व घर की वस्तु 16,000 रु. ऐसा कुल 50 लाख 16 हजार रु. का नगद माल चोरी होने निष्पन्न हुआ. 

जांच में आरोपी वैभव मानवतकर (26) निवासी सोनाटी ता. मेहकर को नासिक से गिरफ्तार किया. उसने अपराध की कबूली दी. पुलिस ने आरोपी मुंजा कहाते (20), प्रितम देशमुख (29) निवासी पिंप्री देशमुख जि. परभणी को गिरफ्तार किया. उक्त आरोपियों ने अपराध के मुख्य आरोपी का नाम बताया. जिस से आरोपी अजिंक्य जगताप (27) निवासी पंगुला ता. जिंतुर को परभणी तथा नवनाथ शिंदे (19) निवासी गंगाखेड जि. परभणी को चाकण पुणे से गिरफ्तार किया.

कैलाश सोनार (24) निवासी जेलरोड नासिक, मयूर ढगे (22) निवासी निफाड, सौरभ ढगे (28) निवासी निफाड, सुजित साबले (27) निवासी खंडक मालेगांव ता. निफाड को लोणावला से तो प्रवीण गागुर्डे (28) निवासी सातपुर नासिक को नासिक शहर एवं पूजा गागुर्डे (29) निवासी सातपुर नासिक को नासिक शहर से  हिरासत में लिया. सभी आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर जांच की गई. सभी आरोपी न्यायालयीन हिरासत में है.

उक्त आरोपियों ने अपराध कबूल कर उनके पास से नगद 1 लाख 50 हजार 730 रू, हिरे जड़ित सोने के जेवरात 467 ग्राम 37 लाख 43  हजार 351 रूपए, चांदी 1,600 ग्राम 1 लाख 2 हजार 182  रु. ऐसा कुल 40 लाख 31 हजार 981 रु. का नगद माल जब्त किया है. जांच में एक फरार आरोपी की खोज की जा रही है.

यह कार्रवाई सारंग आवड, अशोक थोरत, बाबुराव महामुनी, अमोल कोली के मार्गदर्शन में अशोक लांडे, अनिल गोपाल, मनीष गावंडे, विलास कुमार सानप, अमित वानखडे, सचिन कानडे, श्रीकांत जिंदमवार, दीपक लेकुरवाले, गणेश पाटिल, पुरूषोत्तम आघाव,  गजानन  दराडे, युवराज राठोड, राजकुमार राजपूत, सतीश हातालकर, गणेश शेलके, विजय वारूले, प्रवीण पडोल, दिगंबर कपाटे, जयंत बोचे, गजानन गोरले, वैभव गमर, अनुराधा उगले, सरीता वाकोडे, राहुल बोर्डे, रवि भिसे, राजु आडवे, राहुल काटकाडे, नितिन इंगोले, गजानन वाघमारे, गणेश वाकेकर, राहुल पांडे, विजय सालवे, प्रकाश गव्हांदे, वंदना वारे, शीतल खपाटे ने की.