WPL 2023

Loading

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का पहला सीज़न 4 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस सीजन का खिताबी मुकाबला 26 मार्च को होगा। 

गौरतलब है कि इस सीजन में कुल 5 टीम मैदान में होंगी। 

WPL 2023 में हिस्सा ले रही 5 टीमें

1. मुंबई इंडियंस (MI): मालिक नर- रिलायंस इंडस्ट्रीज

2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): मालिक- डियाजियो

3. दिल्ली कैपिटल्स (DC): मालिक – जेएसडब्ल्यू ग्रुप और जीएमआर ग्रुप

4. गुजरात जायंट्स (GT): मालिक – अडानी समूह

5. यूपी वारियर्स (UPW): मालिक- कापरी ग्लोबल

इस पहले सीजन का पहला मैच 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुंबई में  (Mumbai Indians vs Gujarat Giants WPL 2022) खेला जाएगा। 22 दिन तक चलने वाले इस सीजन में हिस्सा ले रही कुल 5 टीमों के बीच 22 मैच खेले जाएंगे।

गौरतलब है कि WPL 2023 का फॉर्मेट IPL से थोड़ा जुदा है. इस लीग में लीग राउंड में जो टीम टॉप पर रहेगी, वह सीधे फाइनल के।लिए क्वालीफाई करेगी। वहीं, दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमों के बीच एक एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। और, एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनेगी।

इस प्लेटफॉर्म पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

WPL 2023 के मैच Viacom18 के स्पोर्ट्स चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे। इसके अलावा, मोबाइल फ़ोन पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema ऐप पर की जाएगी। 

विनय कुमार