कलेक्ट्रेट के सामने फेंका कपास, किसान सभा ने किया आंदोलन

Loading

वर्धा. केंद्र सरकार की कपास आयात की नीति का कड़ा विरोध जताते हुए अखिल भारतीय किसान सभा ने आंदोलन किया़ जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष कपास फेंककर सरकार का निषेध जताया गया़ कपास उत्पादक किसान पहले ही दाम न बढ़ने से त्रस्त हो गया है़ आर्थिक संकट में फंसे किसानों को कोई राहत नहीं मिल रही है. ऐसे में सरकार की किसान विरोधी नीति से किसान परेशान हो गए है़.

जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से धरना आंदोलन किया गया़ इस दौरान विविध मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के जरिए केंद्र व राज्य सरकार को भेजा गया.

पश्चात आंदोलकों ने केंद्र सरकार की कपास आयत नीति के निषेध में कपास फेंककर जोरदार नारेबाजी की़ आंदोलन में जिले से बड़ी संख्या में किसान सभा के पदाधिकारी, सदस्य व किसान शामिल हुए.