Supply inspector and clerk also came under Corona's stubbornness

Loading

भुवनेश्वर. ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद के विधायक प्रशांत बेहरा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में घातक वायरस की चपेट में आने वाले वह दूसरे विधायक हैं। अधिकारियों ने बताया कि कटक जिले के सैलीपुर से विधायक को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि भाजपा के निलगिरि से विधायक सुकांत कुमार सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और बेहरा उनके सम्पर्क में आए थे।

कुमार का बालेश्वर में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि बेहरा के निजी सुरक्षा अधिकारी और चालक के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्थानीय अधिकारियों ने विधायक के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करनी शुरू कर दी है। वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इस बीच, कांग्रेस विधायक सूर्य राउत्रे ने विधायकों के कार्यक्रमों और जनसभा में शामिल होने के संबंध में दिशा-निर्देश तय करने की मांग की। ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष एस. एन पात्रा ने निलगिरि के विधायक के संक्रमित पाए जाने के बाद ही राज्य विधानसभा की विभिन्न समितियों की बैठकें रद्द कर दी थी। वहीं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजद विधायकों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सामाजिक दूरी बनाए रखने और स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करें और लोगों के सम्पर्क में रहें।