राज्य सरकार की उदासीनता के कारण डाबकी रोड उड़ान पुल का काम ठंडे बस्ते में

Loading

  • डाबकी रेलवे गेट पर लोगों को हो रही है तकलीफ

अकोला. अकोला के सांसद तथा केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री संजय धोत्रे के लगातार प्रयासों के बाद डाबकी रोड उड़ान पुल को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी मिली थी, उसके बाद डाबकी रोड रेलवे गेट के उड़ान पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. लाकडाउन के कारण यह काम काफी प्रभावित हुआ. इसके बाद अब करीब 80 प्रश काम हो चुका है. लेकिन रेलवे लाइन के उपर का काम अभी रुका हुआ है.

इस पुल के निर्माण हेतु जो इस्टिमेट बनाया गया था उसमें काफी बढ़ोतरी होने के कारण यह काम फिलहाल रोका गया है. यह कार्य अकोला पूर्व विधान सभा क्षेत्र के विधायक रणधीर सावरकर के क्षेत्र में हो रहा है. इस बारे में उनसे बातचीत करने पर उन्होंने विस्तार पूर्वक जानकारी दी. 

राज्य सरकार की उदासीनता के कारण काम रूका -रणधीर सावरकर

इस बारे में विधायक रणधीर सावरकर का कहना है रेलवे लाइन के उपर के पुल का निर्माण कार्य रेल विभाग द्वारा किया जाना है. लेकिन बजट बढ़ जाने के कारण जो अतिरिक्त राशि हो रही है वह राशि राज्य सरकार को देनी होगी. उस अनुसार प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार के पास भेजा गया है. लेकिन पिछले 15 माह से इस मामले में राज्य सरकार द्वारा कोई जवाब नहीं आया है. इसी कारण इस पुल का निर्माण कार्य रूका हुआ है. राज्य सरकार का काम है कि अतिरिक्त बढ़ी हुई राशि को तुरंत मंजूरी प्रदान करे जिससे रेल विभाग द्वारा पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जा सके. 

पुल निर्माण न होने के कारण लोगों को हो रही तकलीफ

डाबकी रोड रेलवे गेट पर पुल का निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण लोगों को काफी तकलीफ और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. कई बार यहां रेलवे गेट बंद होने पर वाहनों की कतार लग जाती हैं. पुल का काफी काम हो गया है लेकिन पुल पूरा न होने के कारण लोगों को यहां रेलवे गेट पर ट्रेन जाने का इंतजार करना पड़ता है. इस तरह लोगों को काफी तकलीफ हो रही है. श्री संत गजानन महाराज के दर्शन करने हेतु शेगांव जाने के लिए यह मार्ग काफी करीब पड़ता है उस अनुसार इस मार्ग पर काफी यातायात रहता है. इसलिए इस रेलवे गेट पर उड़ान पुल का निर्माण बहुत जरूरी है. राज्य सरकार का काम है कि इस ओर तुरंत ध्यान देते हुए निर्माण कार्य पूरा करवाएं. 

रेल विभाग भुसावल के अंतर्गत निर्माण कार्य

अकोला में रेलवे के सेक्शन इंजीनियर सुधीर मरडवार से इस पुल के रूके हुए कार्य के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि इस पुल का निर्माण कार्य भुसावल रेल विभाग कंस्ट्रक्शन के अंतर्गत चल रहा है. उनके पास ही इसकी समुचित जानकारी है.