House Collapse in Jaunpur, Uttar Pradesh, entire family buried under debris due to collapse of two-storey house, 5 killed, 6 injured
Representative Photo

    Loading

    • उनकी मदद की जाएगी

    अकोला. अरब सागर में बना और तेज हो गया तोक्ते तूफान से क्षतिग्रस्त हुए जिले के नुकसानग्रस्तों के लिए 57 लाख 16 हजार रु. का निधि प्राप्त होने की सूचना सूत्रों से मिली है. मई में आए चक्रवात तोक्ते ने जिले में फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाया था. हर्जाने के लिए अकोला, अकोट, तेल्हारा और बार्शीटाकली तहसील के तहसीलदारों को निधि वितरित की गई है, वितरण जारी है.

    मई माह में अरब सागर में बने तोक्ते चक्रवात ने उग्र रुप धारण किया था. यदि किसी की जान जाने, चोट लगने या प्राकृतिक आपदा के कारण घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, तो जिन लोगों के कपड़े और घरेलू बर्तन खो गए हैं, उन्हें एसडीआरएफ की दर पर 2 लाख 5 हजार रु. और वृद्धि दर पर 4 लाख 10 हजार रु. इस तरह कुल 6 लाख 15 हजार रू. की सहायता मिलेगी.

    साथ ही पूरी तरह से नष्ट, आंशिक रूप से ध्वस्त मिट्टी, पक्के मकान, नष्ट हो चुकी झोपड़ियों और गोठों के लिए एसडीआरएफ की दर से 10 लाख 32 हजार रु. की सब्सिडी प्राप्त होगी. बढ़ी हुई दर से 14 लाख 30 हजार रुपये की सहायता के साथ कुल 24 लाख 62 हजार रु. प्राप्त हुए हैं.