उन व्यापारियों को टेस्ट अनिवार्य, मनपा के 6 सेंटरों पर जांच

    Loading

    अमरावती. लाकडाउन में जीवनावश्यक वस्तुओं की जितनी भी दूकानें शहर में शुरू हैं, उन सभी दूकानदारों और उनके यहां कार्यरत कर्मियों को कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दी गई है. किराना, मेडिकल, हास्पीटल, पेट्रोल पंप, दूध डेयरी, सब्जी विक्रेताओं, बैंक अधिकारियों-कर्मियों को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना अनिवार्य है. यह जानकारी निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में टेस्टिंग सेंटर बढ़ा दिए गए है. निमगायुक्त के आह्वान को व्यापारियों का भी बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है. इन सेंटर पर टेस्ट के लिए व्यापारियों की भीड दिखाई दे रही है. 

    4 नए सेंटर शुरू 

    महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना मरीजों के संपर्क में आए हाइरिस्क व्यक्ति तथा संदिग्ध मरीजों की रैपीड एन्टीजन टेस्ट व आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए पहले बडनेरा रोड पर दशहरा मैदान के पास स्थित मनपा आइसोलेशन अस्पताल तथा नेहरु मैदान स्थित मनपा शाला में व्यवस्था थी. लेकिन अब बढते संदिग्ध और हाइरिस्क मरीजों के चलते और मनपा प्रशासन द्वारा और 4 जगह सेंटर शुरू किए जा रहे है. जहां रैपीड एन्टीजन टेस्ट व आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा होगी. यह सेंटर विलास नगर स्थित मनपा शाला क्रमांक 17, नागपुरी गेट स्थित मनपा शाला, बडनेरा नई बस्ती स्थित मनपा शाला तथा विदर्भ आयुर्वेदिक महाविद्यालय में शुरू किए गए है. 

    बडनेरा में मोबाइल सेंटर

    मनपा द्वारा शुरू किए गए 4 सेंटर में बडनेरा का सेंटर अस्थायी रुप से मोबाइल सेंटर के रुप में शुरू रहेगा. यहां शीघ्र ही स्थायी सेंटर शुरू करने की तैयारी की जा रही है. अन्य तीन स्थायी सेंटर है.

    दूकान पर चस्पा रहे निगेटिव रिपोर्ट

    व्यापारी बढ चढकर कोरोना टेस्ट करवा रहे है. रिपोर्ट निगेटिव आने पर अपनी दूकानों पर उनकी रिपोर्ट चस्पा रहे है. जिसे देखकर ग्राहक भी निश्चिंत हो जाता है.