File Photo
File Photo

Loading

दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों की बिक्री इस साल जून में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 32,588 इकाई रही। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले साल जून में उसने 26,880 वाहन बेचे थे। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) ने घरेलू बाजार में जून 2022 में 32,585 वाहनों की बिक्री की जो एक वर्ष पहले इसी महीने में बेचे गए 26,620 वाहनों के मुकाबले 22 प्रतिशत अधिक है। 

स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल कि मजबूत मांग 

एम एंड एम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिविजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) वर्ग में मजबूत मांग के साथ हमने घरेलू बाजार में जून में 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 32,585 वाहन बेचे और इसके साथ अपने बढ़ोतरी के रुझान को जारी रखा। उन्होंने कहा कि हालांकि आपूर्तिकर्ता की तरफ से इंजन से जुड़े कल-पूर्जें न दे पाने से कुछ समय के लिए एसयूवी उत्पादन में अवरोध पैदा हुआ था।

नाकरा ने कहा, ”एयर बैग ईसीयू जैसे सेमीकंडक्टर से संबंधित कल-पुर्जों को लेकर बाधाएं माह के दौरान भी जारी रही। कंपनी ने कहा कि आलोच्य माह में इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन समेत तिपहिया वाहनों की बिक्री 6,377 इकाई रही। यह जून 2022 में बेचे गए 4,008 वाहनों से 59 प्रतिशत अधिक है।(एजेंसी)