भंडारा में फुलों के पौधों की बिक्री बढ़ी

Loading

भंडारा (का). वर्षाकाल में फलों, फुलों के पौधे लगाने का काम ज्यादा तेज गति से होता है. इस काल में कोई भी पौधा लगाने के बाद उसके संवर्धन करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है, इसलिए ज्यादातर लोग वर्षाकाल में अपने घर में विभिन्न फुलों के पौधे लगाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं. लोगों की चाहत यह होती है कि वह अपने घर के सामने तरह-तरह की फुलों के पौधे लगाएं. वर्ष वर्षा काल शुरु होते ही फुलों के पौधों के विक्रेता भंडारा के विभिन्न क्षेत्रों में आते हैं और मांग के अनुरूप फुलों के पौधों की बिक्री करते हैं.

वर्षा काल होने के कारण इन दिनों फुलों के पौधों की बिक्री करने वालों को दुकानें शहर के अधिकांश क्षेत्रों में दिखायी देने लगती है और जिन लोगों को फुलों के पौधे खरीदने की इच्छा होती है, वे अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार पौधे खरीदते हैं.