tamil-nadu-girl-cooks-46-dishes-in-just-58-minutes-enters-unico-book-of-world-records

लॉकडाउन (Lockdown) के चलते बच्चों का स्कूल (School) बंद हो गया। इ

Loading

मुंबई. कोरोना वायरस (Covid-19) के चलते देश में लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया गया। इस लॉकडाउन (Lockdown) के कारण सभी लोगों को अपने घरों में बंद रहना पड़ा था। हालांकि, अब धीरे-धीरे सब लोग अपने काम पर लग गए हैं। लेकिन, लॉकडाउन  (Lockdown) के चलते बच्चों का स्कूल (School) बंद हो गया। इसके बाद से बच्चे ऑनलाइन स्टडी (Online Study) करने लगे। इसके अलावा घर पर रहकर वह बहुत कुछ नया सिख रहे हैं। 

ऐसी ही एक बच्ची ने लॉकडाउन (Lockdown) में कुछ ऐसा किया कि उसका नाम यूनिको बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (UNICO Book of World Records) में शामिल हो गया। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में रहने वाली इस बच्ची ने मंगलवार को चेन्नई (Chennai) में 58 मिनट में 46 डिश तैयार की। इस काम के बाद उसका नाम यूनिको बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (UNICO Book of World Records) में दर्ज किया गया है। 

भारत (India) के तमिलनाडु (Tamil Nadu) में रहने वाली इस बच्ची का नाम एसएन लक्ष्मी साई श्री (SN Lakshmi Sai Sri) है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए लक्ष्मी (Lakshmi) ने बताया कि कैसे उसे खाना बनाने की इच्छा हुई। लक्ष्मी (Lakshmi) ने बताया कि, ‘मैंने अपनी माँ एन कालीमगल से खाना बनाना सीखा है। मुझे बेहद ख़ुशी है कि मैंने अपनी लगन और मेहनत से आज यह मुकाम हासिल किया।’

लक्ष्मी (Lakshmi) की मां ने बताया कि, ‘लॉकडाउन के दौरान लक्ष्मी (Lakshmi) ने खाना बनाना सीखा। इसके बाद वह बेहद अच्छा खाना बनाने लगी। लक्ष्मी का उत्साह और खाना बनाने की लगन को देखते उसके पिता ने उसे विश्व रिकॉर्ड बनाने का सुझाव दिया।’  

आगे लक्ष्मी (Lakshmi) की मां ने बताया कि, ‘मैं तमिलनाडु की कई अलग तरीके के व्यंजन बनाती हूँ। लॉकडाउन के दौरान,लक्ष्मी मेरे साथ किचन में काम करती थी। मुझे खाना बनाते देख उसे भी इस बात में दिलचस्पी आ गई। जब मैंने लक्ष्मी के पिता से उसके खाना बनाने की रूचि के बारे में बताया। तो उन्होंने कहा कि, लक्ष्मी को विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करना चाहिए।’

दरअसल, अपनी बेटी को इतना अच्छा खाना बनाते देखे लक्ष्मी के पिता ने खाना बनाने के चैलेंज को सर्च किया। इसी दौरान उन्हें पता चला कि केरल की 10 वर्षीय सानवी ने 1 घंटे में 33 डिश बनाई थी। इसके बाद लक्ष्मी (Lakshmi) के पिता ने अपनी बेटी को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए प्रेरित किया।