कीमतें गिरी, धनतेरस पर आएगी रौनक

  • कोविड 19 की वैक्सीन जल्द आने की खबर से सोना-चांदी में गिरावट
  • 1760 रुपए घटा सोना, 4250 रुपए गिरी चांदी

Loading

मुंबई. कोविड-19 की वैक्सीन ( Vaccine) जल्द आने की खबर से मंगलवार को सोने-चांदी (Gold and silver)  में तेजी को ब्रेक (break) लगा और कीमतों में 3 से 6% की बड़ी गिरावट आई. धनतेरस-दीवाली के ठीक पहले सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आने से धनतेरस पर सर्राफा बाजारों में अच्छी बिक्री की उम्मीद हो गई है. क्योंकि यह गिरावट एक निवेश और खरीदी अवसर के रूप में देखी जा रही है. 

सर्राफा कारोबारियों और विश्लेषकों को उम्मीद है कि कीमतें गिरने का इंतजार कर रहे ग्राहक अब धनतेरस पर खरीदी के लिए आगे आएंगे. सबसे शुभ मुहूर्त होने के कारण हर साल धनतेरस (Dhanteras) के दिन सोने-चांदी की सबसे ज्यादा बिक्री होती है.

बिक्री अच्छी रहने के आसार

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि कोविड संकट और लॉकडाउन के कारण 6 माह तक कारोबार पूरी तरह ठप रहा और आर्थिक गतिविधियां बढ़ने के साथ अक्टूबर से बिक्री बढ़नी तो शुरू हुई, लेकिन इस दौरान सोने-चांदी में रिकार्ड तेजी आई और ऊंची कीमतों के चलते बिक्री जोर नहीं पकड़ पा रही थी. परंतु अब कीमतों में गिरावट आने से धनतेरस-दिवाली और आगे वैवाहिक बिक्री अच्छी रहने के आसार हो गए हैं. सोमवार को अमेरिका की फाइजर और जर्मनी की बायोएनटेक ने अपनी कोविड वैक्सीन के 90% प्रभावी होने की घोषणा की. जिसके बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में उछाल आया और दोनों कीमती धातुओं में गिरावट आई. जवेरी बाजार में 24 कैरेट सोना 1760 रुपए यानी 3.3% घटकर 50,660 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी 4250 रुपए यानी 6.4% की भारी गिरावट के साथ 61,800 रुपए प्रति किलो रह गई.

90% तक पहुंचेगी बिक्री

“कोविड की वैक्सीन आने की अच्छी खबर से ग्राहकों में उत्साह आया है. जिससे निश्चित ही धनतेरस और दीवाली पर लोग खरीदी के लिए प्रेरित होंगे. धनतेरस पर सोने-चांदी के सिक्कों और चां‍दी के बर्तनों की बिक्री अधिक होगी. साथ ही शादी-ब्याह के लिए गोल्ड ज्वैलरी की मांग भी बढ़ेगी. क्योंकि धारणा (ट्रेंड) तेजी की ही बनी हुई है. कई अन्य कारणों से कीमतों में ज्यादा गिरावट की आशंका नहीं है. हमें उम्मीद है कि कीमतों में गिरावट के बाद धनतेरस पर मात्रा के हिसाब से पिछले साल के 90% तक कुल बिक्री पहुंच सकती है, जो पहले 70 से 75% रहने की संभावना थी.”  -सौरभ गाडगिल, अध्यक्ष, PNG ज्वैलर्स    

कीमतों में ज्यादा गिरावट की आशंका नहीं

“वैक्सीन आने की खबर से कोरोना का डर निकल जाएगा. इससे निवेश मांग तो थोड़ी घटेगी, लेकिन अर्थव्यवस्था में तेजी आने के साथ उपभोक्ता मांग बढ़ेगी और गोल्ड ज्वैलरी की मांग जोर पकड़ेगी. जिससे बाजारों में त्योहारी और वैवाहिक ग्राहकी में रौनक आएगी. जहां तक कीमतों की बात है, ट्रेंड तेजी का ही रहना है. ज्यादा गिरावट की कोई आशंका नहीं है. क्योंकि अमेरिका में नई सरकार और अन्य ग्लोबल फैक्टर तेजी का ही संकेत दे रहे हैं. सोना 48,000 रुपए से नीचे जाने के आसार ना के बराबर हैं. जबकि ऊंचे में फिर 52,000 से 55,000 रुपए तक जा सकता है.” – संजय शाह, उपाध्यक्ष, ज्वैलमेकर्स वेलफेयर एसोसिएशन  

गिरावट नई खरीद का अच्छा अवसर

“यह हम सबके लिए बहुत अच्छी खबर है. इससे मार्केट सेंटिमेंट अच्छा हुआ है. जिससे कीमतों में गिरावट आई है, लेकिन यह गिरावट नई खरीद का अच्छा अवसर है. क्योंकि वैक्सीन आने में अभी कम से कम 6 से 8 माह लग सकते हैं. शॉर्ट टर्म में कीमतों में मामूली गिरावट और संभ‍व है, लेकिन मीडियम टू लांग टर्म में ट्रेंड तेजी का ही रहेगा. अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बिडेन ने इकनॉमी को सपोर्ट देने के लिए राहत पैकेज देने की बात कही है. साथ ही वहां मुद्रास्फीती बढ़ने की आशंका है, जिससे सोने में निवेश फिर बढ़ेगा. लेकिन अभी सोने-चांदी में कंसोलिडेशन होने की उम्मीद है. नीचे में सोने के लिए 49,000 रुपए पहला और 48,000 रुपए दूसरा बड़ा समर्थन स्तर है तथा ऊंचे में फिर 55 से 56,000 रुपए जा सकता है. जबकि चांदी के लिए 60,000 रुपए पहला और 58,000 रुपए दूसरा बड़ा समर्थन स्तर है तथा ऊंचे में 66,000 रुपए बड़ा अवरोध स्तर है.”  – श्रीराम अय्यर, वरिष्ठ विश्लेषक, रिलायंस सिक्युरिटीज