दिवाली पर कोरोना की मार, बाजारों की रौनक पर पसरा सन्नाटा

Loading

नई दिल्ली. दिवाली पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं। लेकिन, इस बार कोरोना वायरस महामारी की वजह से बाज़ारों की रौनक फिकी है। दिवाली से पहले के वीकेंड पर मॉल और मार्केट में खरीदारों की भीड़ कम रही। इससे फेस्टिव सीजन में बिजनेस में तेजी आने की उम्मीदों को झटका लगा है। वैसे तो धनतेरस व दीपावली को लेकर चहल-पहल शुरू हो गई है। बाजार में स्थायी दुकानों के अलावा कई अस्थायी दुकानें भी सजने लगी है। दीपावली को लेकर चारों तरफ उत्साह है। तैयारियों को करीब-करीब अंतिम रूप दिया जा रहा है। बाजार भी दीपावली से संबंधित वस्तुओं से पट सा गया है। जरूरी सामान की खरीदारी भी की जा रही है।

रंग-बिरंगे बिजली के बल्बों से लेकर अन्य सजावटी सामान बिक रहे है। मिट्टी के दीये भी बाजार में नजर आने भी लगे हैं। श्रीगणेश एवं मां लक्ष्मी की छोटी मूर्तियां भी बाजार में दिख रहीं हैं। दिवाली के लिए कलेंडर, नए कपड़े, पकवान के सामान, बंधनवार, कंडील, मालाएं आदि की खरीदारी करते रहे। कुल मिलाकर बाजार में भी उत्सव-सा माहौल है। कपड़ों की दुकान से लेकर अन्य सामग्रियों की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ने लगी है। यह धनतेरस, चतुर्दशी और दिवाली के लिए खरीदारी कर रही है। पूजा के सामान से लेकर पकवान तक की दुकानों पर भीड़ है।