Railway
File Pic

Loading

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने अपरेंटिस के रिक्त पदों पर बिलासपुर संभाग के लिए भर्ती निकली है। प्रशिक्षुओं अधिनियम 1961 के तहत COPA, आरएसी मैकेनिक, वेल्डर, प्लम्बर, मेसन, प्रिंटर, कारपेंटर,स्टेनोग्राफर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक,  मशीनिस्ट, टर्नर और शीट मेटल वर्कर सहित विभिन्न ट्रेडों के लिए कुल 432 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है। 

उम्‍मीदवारों से भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाइन लिंक 01 अगस्त 2020 से वेबसाइट apprenticeship.gov.in पर उपलब्ध होगा। इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए दिए लिंक पर क्लिक कर कैंडिडेट रिक्ति संख्या, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण देख सकते हैं।

महत्‍वपूर्ण तारीख

आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू: 01 अगस्‍त 2020

आवेदन की आखिरी तारीख: 30 अगस्‍त 2020

 पदों का विवरण

पदों की संख्‍या – 432

कोपा – 90

स्‍टेनोग्राफर (हिन्‍दी) – 25

स्‍टेनोग्राफर (इंग्‍ल‍िश) – 25

फिटर – 80

इलेक्‍ट्र‍िशियन – 50

वायरमैन – 50

इलेक्‍ट्रॉनिक / मेकेनिक– 1

RAC मैकेनिक – 1

वेल्‍डर – 40

प्‍लमबर – 10

मैसन – 10

पेंटर – 5

कारपेंटर – 10

मशीनिस्‍ट – 5

टर्नर – 10

शीट मेटल वर्कर – 10