gold
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली. वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी और रुपये के कमजोर होने की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में भी बृहस्पतिवार को सोना 44 रुपये की तेजी के साथ 44,347 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

    पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,303 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 637 रुपये की गिरावट के साथ 64,110 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,747 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

    भाारत और दुनिया के कुछ अन्य भागों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंताओं को लेकर चिंताओं के बीच बृहस्पतिवार को आरंभिक कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले भारतीय रुपया सात पैसे की और हल्का पड़ कर प्रति डालर 72.62 रुपये पर बंद हुआ।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,733 डॉलर प्रति औंस पर था और चांदी 24.97 प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, “न्यूयॉर्क जिंस एक्सचेंज में सोने की हाजिर दर स्थिरता के साथ 1,733 डॉलर प्रति औंस पर थी।”

    वहीं इंदौर में गुरुवार को सोना-चांदी के भाव में कमी आई। सोना 10 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 850 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई है। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 46475, नीचे में 46360 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी ऊंचे में 66900 व नीचे में 66800 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

    मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे

    • सोना 46400 रुपये प्रति 10 ग्राम
    • चांदी 65875 रुपये प्रति किलोग्राम
    • चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग