दिल्ली में सरकारी नौकरी
दिल्ली में सरकारी नौकरी

Loading

नई दिल्ली: अगर आप राजधानी दिल्ली में सरकारी नौकरी (Government Job) तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 567 पदों पर भर्ती (DSSSB MTS Recruitment 2024) के लिए अधिसूचना जारी की हैI 

पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो रही है और इच्छुक उम्मीदवार 8 मार्च तक ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI ये भर्तियाँ अलग-अलग विभागों में की जानी हैI 

यहां भरी जाएंगी वैकेंसी 

इस भर्ती के माध्यम से महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा, प्रधान लेखा, कार्यालय विधान सभा, सचिवालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, डीएसएसएसबी, आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय, योजना, भूमि और भवन, पुरातत्व कानून, न्याय और विधायी मामले, लेखा परीक्षा निदेशालय और दिल्ली अभिलेखागार प्रशिक्षण निदेशालय के तहत कुल 567 वैकेंसी भरी जाएंगी। 

आवेदन प्रक्रिया 

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर उम्मीदवार DSSSB MTS Recruitment 2024 में आवेदन कर सकते हैं-        

  • आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं
  • आवेदन पत्र भरें
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
  • शुल्क भुगतान करें
  • आवेदन पत्र प्रिंट करें 

इस योग्यता पर होगा चयन 

DSSSB द्वारा दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स के लिए जारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी पदों के लिए आवेदन के  लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही, कम से कम 100 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड तथा 40 शब्द प्रति मिनट की कंप्यूटर टाइंपिंग स्पीड होनी चाहिए। 

आयु सीमा 

दूसरी तरफ, सभी पदों के लिए कैंडिडेट्स की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी (जैसे SC, ST, OBC, दिव्यांग, आदि) के कैंडिडेट्स को केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।