Vacancy in Meghalaya Police
मेघालय पुलिस में वैकेंसी (डिजाइन फोटो)

Loading

नवभारत डिजिटल डेस्क: अगर आप भी सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश में है और पुलिस विभाग (Police Department) में सेवाएं देने के इच्छुक है तो ये खबर आप के लिए है। मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) ने युवाओं के लिए ढ़ेर सारे पदों पर नियुक्ति का एलान किया है। जहां सब इंस्पेक्टर, ड्राइवर कॉन्स्टेबल फायरमैन, सिग्नल ऑपरेटर समेत कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। यहां आप भर्ती से जुडी जानकारी व आवेदन प्रक्रिया जान सकते है।

मेघालय पुलिस विभाग ने बंपर भर्तियां निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत भी हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2024 तक कर सकते है। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को मेघालय पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाना होगा।

जान लें वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से मेघालय पुलिस डिपार्टमेंट का उद्देश्य कुल 2,968 रिक्त पदों को भरना है। जिसके तहत नीचे दिए गए इतने पद खाली है। आप इन में से अपने मन चाहे पद के लिए आवेदन कर सकते है।
यूबी सब इंस्पेक्टर – 76 पद
अनआर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल – 720 पद
फायरमैन (मेल) – 195 पद
ड्राइवर फायरमैन (मेल) – 53 पद
फायरमैन मैकेनिक – 26 पद
एमपीआरओ ऑपरेटर – 205 पद
सिग्नल/बीएन ऑपरेटर – 56 पद
ड्राइवर कांस्टेबल – 143 पद
सशस्त्र शाखा कांस्टेबल/ बटालियन कांस्टेबल/एमपीआरओ जीडी/कांस्टेबल अप्रेंटिस – 1,494 पद

जरूरी योग्यता
मेघालय पुलिस भर्ती 2024 के तहत विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पदानुसार ग्रेजुएशन, 12वीं या 9वीं पास की योग्यका होनी चाहिए। यहां आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 21- 27 वर्ष से निर्धारित की गई है।

ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले मेघालय पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर नोटिस बोर्ड में रिक्रूटमेंट के लिंक दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
यहां मांगी गई सभी डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करलें।
मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करलें।
अब आपका आवेदन हो चूका है, भविष्य के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।