असीम पर 14 लाख कर्मियों ने की जॉब की पेशकश, 1.3 करोड़ ने डाली रेज्युमे

Loading

नयी दिल्ली. सरकार ने मंगलवार को बताया कि असीम पोर्टल (ASEEM Portal) पर दिसंबर माह तक 1.3 करोड़ कुशल कर्मियों की जानकारियां डाली गयी हैं। इनमें से करीब 14 लाख रोजगार की पेशकशें (Job Offers) मिली हैं। इस पोर्टल की शुरुआत जुलाई 2020 में की गयी थी। यह पोर्टल देश के सभी प्रमाणित कुशल कर्मियों की एक निर्देशिका है।

एक बयान में कहा गया, ‘‘दिसंबर तक 1.3 करोड़ कुशल कर्मियों का विवरण पोर्टल पर डाला गया और लगभग 14 लाख नौकरी की पेशकश की गयी।” कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने कहा कि अभी प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई 3.0) (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana) (PMKVY 3.0) के तीसरे चरण के लिये दिशानिर्देश और अपेक्षित मानक संचालन प्रक्रिया की तैयारी चल रही है। जल्द ही कौशल योजना शुरू की जायेगी। पीएमकेवीवाई 3.0 को सितंबर में व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदित किया गया था। इस योजना का लक्ष्य 2020-21 के दौरान आठ लाख उम्मीदवारों को 948.90 करोड़ रुपये के व्यय के साथ प्रशिक्षित करना है।