नौकरी का अवसर! आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI ने मांगे आवेदन

    Loading

    नई दिल्ली: जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आज हम एक अच्छी खबर लेकर आये है, दरअसल युवाओं के लिए नौकरी का एक शानदार ऑफर है। बता दें कि आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) ने अपने यहां कुछ पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से सहायक प्रबंधक, क्वालिटी चेक, उप निदेशक और टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन मांगे है। अगर आप भी इन पदों के लिए मांगी गई जरूरी चीजों को पूरा करते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में आप इस बात का ध्यान रखें कि केवल जरूरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, एक्सपीरिएंस आदि पूरा करने पर ही आवेदन करें नहीं तो आपके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। आइए जानते है आवेदन से जुड़ी पूरी खबर… 

    ये योग्यता है जरूरी 

    अब हम बात करते है इस नौकरी के लिए क्या योग्यता चाहिए। क्वालिफिकेशन की बात करें तो असिस्टेंट मैनेजर के लिए कैंडिडेट एलएलबी होना चाहिए। वहीं क्वालिटी चेक के लिए कैंडिडेट बीई/बीटेक या लीन सिक्स सिग्मा, आईएसओ 9001 में सर्टिफिकेशन के साथ एमबीए/एमसीए के साथ बीए/बीएससी को वरीयता दी जाएगी। 

    डिप्टी डायरेक्टर 

    डिप्टी डायरेक्टर के लिए कैंडिडेट केंद्र सरकार का कर्मचारी होना चाहिए या पे मैट्रिक्स लेवल 10 में तीन साल की रेगुलर सर्विस की होनी चाहिए या पे मैट्रिक्स लेवल 9 में लगातार 5 साल तक रेगुलर नौकरी की होनी चाहिए या पे मैट्रिक्स लेवल 8 में लगातार 6 साल तक रेगुलर नौकरी की होनी चाहिए या जरूरी एक्सपीरिएंस के साथ संबंधित ग्रेड में नियमित पद धारण करने वाले राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश सरकार/ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम/ स्वायत्त संगठन के अधिकारी और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में चार साल की डिग्री या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री। 

    टेक्निकल ऑफिसर 

    केंद्र सरकार के अधिकारी मूल संवर्ग/ विभाग में नियमित आधार पर अनुरूप पद धारण करते हैं या पे मैट्रिक्स लेवल 7 में तीन साल की नियमित सेवा के साथ या पे मैट्रिक्स लेवल 6 में पांच साल की नियमित सेवा के साथ। राज्य सरकार के अधिकारी! सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम स्वायत्त संगठन अपेक्षित अनुभव के साथ संबंधित ग्रेड में नियमित पद धारण करते हैं।  सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में चार साल की डिग्री या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री। 

    8 जनवरी 2023 है आखिरी तारीख, आयु सीमा 

    आवेदन की बात करें तो Deputy Director/ Technical Officer के पद पर कैंडिडेट्स 8 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आपको यह भी बता दें कि इन पदों के लिए आयु सीमा 56 साल तक रखी गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म के साथ आवेदक को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच करके आधार ऑफिस के एड्रेस पर भेजना होगा। यहां आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बारे में जानकारी दी जा रही है।  ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते है। 

    महत्वपूर्ण दस्तऐवज 

    • आवेदन फॉर्म
    • सभी अनुभव सर्टिफिकेट
    • आवेदक का आधार कार्ड
    • सभी एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स

    ऐसे करें UIDAI Recruitment 2022 Online Apply

    1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 
    2. फिर यहां पर आपको नोटिफिकेशन चेक करना होगा। 
    3. नोटिफिकेशन में आपको भर्ती से सम्बंधित जो भी जानकारी दी गई है उसे ध्यान से पढ़े। 
    4. आपको चेक करना है की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है या ऑनलाइन है। 
    5. ऑफलाइन में जिस प्रारूप में आपसे आवेदन पत्र मांगा गया है वह पूरी करें और आधार ऑफिस के पते पर भेजे।