File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: देश के जो भी युवा शिक्षक बनाना चाहते है तो उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है। जी हां दरअसल बिहार में टीचर बनने का आपका सपना पूरा हो सकता है। बता दें कि बिहार बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (Bihar B.Ed. Test) 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय शेड्यूल के अनुसार, बिहार बीएड 2023 प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार बीएड की आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed.lnmu.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आइए जानते है इस बारे में पूरी डिटेल्स….

    जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2023 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 फरवरी से शुरू हुए हैं। ऐसे में आपको बता दें कि योग्य उम्मीदवार 15 मार्च, 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को लेट फीस के साथ ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने और फॉर्म एडिट का मौका दिया जाएगा। यह विंडो 16 मार्च से 20 मार्च 2023 तक खुलेगी। बिहार बीएड एग्जाम 8 अप्रैल को, जानें कब मिलेगा एडमिट कार्ड ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय 08 अप्रैल 2023 को बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा जिसके एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले यानी 30 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे। 

    जानें कौन कर सकता है आवेदन?

    आपको बता दें कि जारी प्रॉस्पेक्टस के अनुसार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ साइंस/ सामाजिक विज्ञान/मानविकी/ वाणिज्य में ग्रेजुएशन डिग्री (10 + 2 + 3) या 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/बीटेक में साइंस और मैथ्स में विशेषज्ञता के साथ कम से कम 55 प्रतिशत अंक या इनके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अधिक जानकारी प्रॉस्पेक्टस में देख सकते हैं। 

    रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

    • ऐसे करें आवेदन सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed.lnmu.in पर जाएं।
    • होम पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
    • जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
    • फीस जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें आपका फॉर्म जमा हो जाएगा।
    • आगे के लिए पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।