File Pic
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली : सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा  (UPSC CSE Prelims 2023) के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, इस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को कल, 21 फरवरी को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) बंद कर देगा। इसलिए जो भी इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं। वो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

    ऑनलाइन आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। साथ ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सारी जरुरी जानकारी भी चेक कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) और आईएफएस (IFS) परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं वो जल्द से जल्द आवेदन कर लें।

    गौरतलब है कि यूपीएससी 21 फरवरी को शाम 6 बजे सिविल सेवा परीक्षा (CSE 2023) प्रारंभिक 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आप आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं। 

    ऐसे करें आवेदन 

    1. आवेदन के लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाएं। 
    2. होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। 
    3. अब आप जरुरी डिटेल्स के साथ यूपीएससी सीएसई आवेदन पत्र भरें। 
    4. इसके बाद अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
    5. अब आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।