Rupee lost 17 paise against US dollar in early trade

Loading

नयी दिल्ली. दवा कंपनी ल्यूपिन ने बताया कि घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ने और कर लागत में कमी के कारण वित्त वर्ष 2019-20 की अंतिम तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 34.55 प्रतिशत बढ़कर 389.63 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने गुरुवार रात शेयर बाजार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष में उसका शुद्ध लाभ 289.56 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आय 3,791 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 3,807.02 करोड़ रुपये थी। ल्यूपिन के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा कि कंपनी ने सभी प्रमुख बाजारों में मजबूत वृद्धि और मुनाफा दर्ज किया है। इस दौरान कंपनी के दो प्रमुख बाजारों, अमेरिका और भारत में मजबूत बढ़त देखने को मिली। (एजेंसी)