lpg gas cylinder
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली. आज यानी गुरूवार 16 जून को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है. जी हाँ, आज से आपका नया LPG कनेक्शन (New LPG Connection) लेना महंगा हो जाएगा। दरअसल आज से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए घरेलू LPG कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट में 750 रुपए का इजाफा किया है। ऐसे में अब नई कीमत 2,200 रुपए प्रति कनेक्शन हो गयी है। जहाँ पहले नए कनेक्शन के लिए कीमत 1450 रुपए राखी गयी थी।

    इतना ही नहीं इसके अलावा, जिन ग्राहकों को अब नया कनेक्शन लेते समय दो सिलेंडर चाहिए होते थे उन्हें अलग से 4,400 रुपए की सुरक्षा राशि भी जमा करनी होती। इसके साफ़ माने ये हुए कि, जिन ग्राहकों को अब 14.2 किलो वजन वाले दो सिलेंडर लेने के लिए अलग से 1500 रुपए का एडिशनल चार्ज भी लगेगा।

    समझे बढ़ी कीमत का गणित 

    • अब नान सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत – 1065 रुपये
    • सिलेंडर के लिए नयी सिक्योरिटी राशि – 2200 रुपये
    • रेग्युलेटर के लिए अब सिक्योरिटी – 250 रुपये
    • सिलेंडर पासबुक – 25 रुपये
    • नई सिलेंडर पाइप – 150 रुपये

    इतनी होगी नई कनेक्शन फीस

    अब जहाँ, पेट्रोलियम कंपनियां 14.2 किलोग्राम वजन वाला नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 1065 रुपये में दे रही हैं। लेकिन अब नया सिक्योरिटी अमाउंट 2,200 सौ रुपये हो गया है। इसके अलावा रेग्युलेटर के लिए 250, पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 150 रुपये अलग से आपको देने होंगे। इस हिसाब से पहली बार गैस सिलेंडर कनेक्शन और पहले सिलेंडर के लिए अब आपको कुल 3,690 रुपये देने होंगे। वहीँ गैस चूल्हे के लिए आपको अलग से खर्च देना होगा।

    नए गैस कनेक्शन के लिए ये हैं जरुरी डॉक्यूमेंट

    • पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो लगी बैंक की पासबुक में से कोई एक दस्तावेज।
    • एड्रेस प्रूफ के लिए पासपोर्ट, बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, पानी का बिल, राशन कार्ड में से कोई भी एक दस्तावेज जरुरी।
    • पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जानकारी भी जरुरी।