sensex

Loading

मुंबई. प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में पिछले पांच कारोबारी सत्रों में तेजी के बाद बुधवार को बैंकिंग (Banking) और वित्तीय शेयरों (Financial Stocks) में मुनाफा वसूली के चलते गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ खुला लेकिन यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी और सूचकांक 102.99 अंक या 0.22 प्रतिशत घटकर 47,510.09 अंक पर आ गया। इसी तरह 27.45 अंक या 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,905.15 पर था। निफ्टी 10.75 अंक बढ़कर 13,943.35 पर खुला था।

सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसे प्रमुख बैंकिंग शेयर लाल निशान में थे। इसके अलावा एचडीएफसी (HDFC), रिलायंस (Reliance), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), लार्सन एंड टुब्रो और सन फार्मा (Larsen & Toubro and Sun Pharma) भी मुनाफा वसूली हुई। सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) मंगलवार को बैंकिंग और आईटी शेयरों में बढ़त के साथ लगातार पांचवे सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। शेयर बाजार (Share Market) के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 2,349.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।(एजेंसी)