pakistan-blind-cricket-team-defeat-india-by-58-runs-in-bangladesh-dhaka

इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 58 रनों से हरा दिया।

    Loading

    मुंबई. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच त्रिकोणीय ब्लाइंड सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 58 रनों से हरा दिया। शनिवार को ढाका के बसुंधरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान ने पहले ओवर में अपना पहला विकेट खो दिया था। इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 185 रन बनाए।

    वहीं, पाकिस्तान (Pakistan) के बदर मुनीर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 बॉल में 50 रन बनाये। जिनमें तीन चौके और चार छक्के शामिल है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। लेकिन, कुछ समय बाद भारत के एक के बाद एक विकेट गिरते गए। भारतीय टीम 20 ओवर 9 विकेट खोकर 127 रन बना सकी।

    पाकिस्तान की तरफ से अनीस जावेद ने 5.33 के रेट से दो विकेट हासिल किये। वहीं, बदर मुनीर अपनी तूफानी बल्लेबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच बने। रविवार को भारत का दूसरा मैच बांग्लादेश से होगा। इसके बाद वह छह अप्रैल को फिर बांग्लादेश से मुकाबला होगा। वहीं, आठ अप्रैल को होने वाले फाइनल में सर्वश्रेष्ठ दो टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।