‘Sorry to Indian Team’, David Warner apologises over racism row, expects better behaviour from home

पहली बार आस्ट्रेलिया दौरे पर गए सिराज (Mohammed Siraj) के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी लगातार दो दिन दर्शकों की नस्लीय टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा ।

Loading

सिडनी. आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारतीय खिलाड़ियों खासकर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पर तीसरे टेस्ट (India Vs Australia 3rd Test Match) के दौरान की गई नस्लवादी टिप्पणियों की निंदा करते हुए कहा कि दर्शकों का ऐसा बर्ताव स्वीकार्य नहीं है । पहली बार आस्ट्रेलिया दौरे पर गए सिराज (Mohammed Siraj) के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी लगातार दो दिन दर्शकों की नस्लीय टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा ।

चौथे दिन तो कुछ देर खेल रोकना भी पड़ा जब भारतीय टीम ने अंपायरों से शिकायत की । इसके बाद छह दर्शकों को मैदान से निकाल दिया गया और क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने माफी मांगी ।

वॉर्नर (David Warner) ने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘‘ मैं मोहम्मद सिराज और भारतीय टीम से माफी मांगना चाहता हूं । नस्लवाद या दुर्व्यवहार कहीं भी और कभी भी स्वीकार्य नहीं है । उम्मीद है कि दर्शक आगे से बेहतर बर्ताव करेंगे ।” मैच के बारे में वॉर्नर ने कहा कि चोट के कारण पहले दो मैचों में बाहर रहने के बाद वापसी करके अच्छा लगा ।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

उन्होंने कहा ,‘‘ वापसी करना बहुत अच्छा था । मैच का नतीजा अलबत्ता वैसा नहीं रहा, जैसा हम चाहते थे लेकिन यही टेस्ट क्रिकेट है । पांच दिन हमने अच्छी क्रिकेट खेली । लेकिन भारत को बधाई जिसने शानदार वापसी की । यही वजह है कि क्रिकेट से हमें इतना प्यार है, यह आसान खेल नहीं है । अब ब्रिसबेन में निर्णायक मैच पर नजर और वहां खेलने का अलग ही मजा है ।” (एजेंसी)