arrest
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कोविड-19 (COVID-19) संबंधी अपराधों के 660 से अधिक मामले दर्ज कर चुकी है और 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

    पुलिस द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार 13 अप्रैल से 18 मई के बीच ऑक्सीजन सिलेंडरों और कोरोना वायरस दवाओं की कथित जमाखोरी तथा कालाबाजारी के 109 जबकि कोविड-19 संबंधी मदद दिलाने के बहाने लोगों के साथ कथित धोखाधड़ी के 492 मामले दर्ज किये गए हैं। 

    उन्होंने कहा कि कुल 312 लोगों को पकड़ा गया है। इनमें से अधिकतर लोगों को राष्ट्रीय राजधानी के बाहर से गिरफ्तार किया गया। 

    पुलिस लगभग 300 बैंक खातों और 900 से अधिक फोन नंबरों को बंद कर चुकी है। इस दौरान धोखाधड़ी से हासिल किये गए करोड़ों रुपये बरामद किये गए हैं। (एजेंसी)