Bhumi Pednekar
भूमि पेडनेकर की फोटो (Photo - Instagram)

Loading

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के फैंस को परेशान करने वाली एक खबर सामने आई है। भूमि को डेंगू (Dengue) हो गया है। एक्ट्रेस बीते 8 दिनों से डेंगू से पीड़ित हैं। उन्हें मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। हालांकि, आज यानी बुधवार से उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है।

एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को दी हैं। भूमि पेडनेकर ने 22 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो सेल्फी शेयर की हैं। तस्वीरों में भूमि को हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है। भूमि पेडनेकर ने सेल्फी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “एक डेंगू के मच्छर ने, मुझे 8 दिन का जबरदस्त टॉर्चर दे दिया, लेकिन आज जब मैं उठी तो मुझे ‘वाऊं’ जैसा महसूस हुआ, इसलिए मुझे एक सेल्फी लेनी पड़ी। दोस्तों सावधान रहें, क्योंकि पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद कठिन थे।” 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar)

उन्होंने आगे लिखा, “इस समय मच्छर भगाने वाली दवाएं बहुत जरूरी हैं। अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखें। उच्च प्रदूषण स्तर के कारण हमारी अधिकांश प्रतिरक्षा क्षमता प्रभावित हुई है। मेरे जानने वाले बहुत से लोगों को हाल ही में डेंगू हुआ है। फिर भी एक अदृश्य वायरस ने हालत खराब कर दी मेरी इतनी अच्छी देखभाल करने के लिए मेरे डॉक्टरों, नर्सिंग, रसोई और सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद जो बहुत दयालु और मददगार थे। सबसे ज्यादा मां, सामू और मेरी तनु।” भूमि पेडनेकर के इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।