मुकेश खन्ना ने नसीरुद्दीन शाह को लगाई लताड़, कहा- ‘बेहद कट्टर हो गए हो!’

Loading

मुंबई: नसीरुद्दीन शाह पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले ही भारत में मुसलमानों की स्थिति को लेकर एक बात कही थी। नसीरुद्दीन शाह ने किसी भी फिल्म का नाम लिए बिना कहा था कि, ‘मुसलमानों से नफरत करना अब एक फैशन बन गया है और बड़ी चालाकी से लोगों के अंदर नफरत भरी जा रही है।’ नसीरुद्दीन शाह के इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। अब मुकेश खन्ना ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। मुकेश खन्ना के मुताबिक, ‘ नसीरुद्दीन शाह अब बेहद कट्टर हो गए हैं और उनकी बातें घटिया हैं। उनकी बातों में उनकी हताशा साफ-साफ दिख रही है।’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)

मुकेश खन्ना ने मोदी सरकार पर दिए गए उनके बयानों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, ‘एक बेहतरीन एक्टर इतनी घटिया और बचकानी बात कह सकता है ये मुझे नसीरुद्दीन शाह को देख कर पता चल गया। कहते हैं हिंदुस्तान में मुस्लिम सुरक्षित नहीं। साक्षी, श्रद्धा, अंकिता कांड, कानपुर हनुमान मंदिर में तोड़-फोड़ के अलावा दिनदहाड़े एक दर्जी की गर्दन काटने की वीभत्स घटना के बाद भी आप कहने का दुस्साहस रखते हैं कि हमारे देश में मुस्लिम सुरक्षित नहीं हैं।’

मुकेश खन्ना ने नसीर से सवाल पूछते हुए कहा कि, ‘बॉलीवुड में केवल प्रतिभा देखी जाती है धर्म नहीं। यहां ज्यादातर बड़े स्टार्स मुस्लिम ही हैं। क्या बॉलीवुड हिंदुस्तान में नहीं है। नसीर जैसे बढ़िया एक्टर को ऐसी घटिया बातें नहीं करनी चाहिए।’