नसीरुद्दीन शाह ने अब लिया सनी पाजी से पंगा, ‘गदर’ को बताया खतरनाक फिल्म!

Loading

मुंबई: अपने बड़बोलेपन के कारण एक्टर नसीरुद्दीन शाह एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछले दिनों कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगैंडा फिल्म बताकर लोगों के निशाने पर आए नसीर ने अब सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ पर हमला बोला है।

एक मीडिया इंटरव्यू  के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड के वर्तमान फिल्मों के चलन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब आप जितने अधिक अंधराष्ट्रवादी होंगे, आप उतने ही अधिक लोकप्रिय होंगे, क्योंकि यही इस देश पर शासन कर रहा है। अपने देश से प्यार करना ही काफी नहीं है बल्कि इसके बारे में ढोल पीटना और काल्पनिक दुश्मन भी पैदा करना होगा। इन लोगों को यह एहसास नहीं है कि वे जो कर रहे हैं वह बहुत हानिकारक है।’

‘द केरल स्टोरी’ और ‘गदर 2’ पर उनका कहना था कि ये  फिल्में मैंने नहीं देखी है, लेकिन मुझे पता है कि वे किस बारे में हैं। यह परेशान करने वाली बात है कि ये फिल्में इतनी व्यापक रूप से लोकप्रिय हैं, सौ साल बाद लोग भीड़ देखेंगे और ‘गदर 2′ भी देखेंगे और देखेंगे कि कौन-सा हमारे समय की सच्चाई को चित्रित करता है।’

बता दें कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका निभाई है। भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई। ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित फिल्म ‘गदर 2’ ने अब तक भारत में 500 करोड़ रुपये से अधिक और दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।