
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता (Actor) अनुपम खेर (Anupam Kher) अब तक कई फिल्मों में अपनी भूमिका निभा चुके है। हाल ही में उनकी अभिनीत फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ (Karthikeya 2) रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन की। वहीं अब अभिनेता ने अपने प्रशंसकों को एक बड़ी गुड न्यूज़ दी है। उनकी अभिनीत आगामी फिल्म ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी हैं। जो फर्स्ट लुक पोस्टर में अनुपम खेर के साथ नजर आ रही हैं।
पोस्टर में स्टार्स किसी वाहन का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में अनुपम खेर किसी गाड़ी को हाथ दिखाकर रोकने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं नीना गुप्ता सूटकेस लिए बैठी नजर आ रही है। उनके साथ उनका डॉगी भी बैठा दिखाई दे रहा है। पोस्टर के बैकग्राउंड में फिल्ड में गायें भी नजर आ रही हैं। इस फिल्म में नीना गुप्ता अनुपम खेर की पत्नी की भूमिका निभा रही है। इस फर्स्ट लुक पोस्टर को अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पेश है मेरी फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ का फर्स्ट लुक! प्रशंसित भारतीय अमेरिकी निर्देशक अजयन वेणुगोपालन की एक फिल्म। किशोर वेरिथ और यूएफआई मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित।
View this post on Instagram
पेश हैं नीना गुप्ता, जुगल हंसराज, अजयन वेणुगोपालन, नरगिस फाखरी, शारिब हाशमी जय हो!’ गौरतलब है कि अजयन वेणुगोपालन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शिव शास्त्री बलबोआ में अनुपम खेर और नीना गुप्ता के अलावा जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी और शारिब हाशमी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।