Hansal Mehta
Photo- Instagram

    Loading

    मुंबई : फिल्मनिर्माता (Filmmaker) हसंल मेहता (Hansal Mehta) ने 2013 में आई उनकी फिल्म (Film) ‘शाहिद’ (Shahid) के ओटीटी (OTT) मंच (Platform) पर उपलब्ध नहीं होने को लेकर निराशा (Disappointment) जताई (Expressed) है। इस फिल्म की समीक्षकों ने प्रशंसा की थी। यह फिल्म वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी के जीवन पर आधारित थी, जिनकी 2010 में मुबंई में हत्या कर दी गई थी।

    वर्ष 2012 में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में प्रदर्शित की गई फिल्म ‘शाहिद’ की दर्शकों के साथ ही समीक्षकों ने भी सराहना की थी। हंसल मेहता ने बुधवार रात को ट्विटर पर इस बात को लेकर आश्चर्य जताया कि कई उपलब्धियों के बावजूद ‘शाहिद’ किसी भी ओटीटी मंच पर उपलब्ध क्यों नहीं है? फिल्म निर्माता ने कहा, ‘अफसोस कि शाहिद किसी भी ओटीटी मंच पर उपलब्ध नहीं है।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Hansal Mehta (@hansalmehta)

    मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है, कि अब इस फिल्म के अधिकार किसके पास हैं और इसका वास्तविक संस्करण किसके पास है। यह मेरे और उन लोगों के लिए निजी तौर पर दुख की बात है, जिन्होंने कई बाधाओं के बावजूद इसे बनाने में कड़ी मेहनत की। शाहिद आजमी के लिए भी यह एक दुखद घटना है।’ (एजेंसी)