Leo On OTT
फिल्म 'लियो' का पोस्टर फोटो (Photo - Social Media)

Loading

मुंबई : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) और तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) स्टारर फिल्म ‘लियो’ (Leo) पांच भाषाओं में 19 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद भी आई थी। ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी। फिल्म बड़े पर्दे पर शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। ‘लियो’ को जो लोग बड़े पर्दे पर देखने से चूक गए थे उनके लिए ये एक बड़ा गोल्डन चांस हैं।   

फिल्म ‘लियो’ इंडिया में 24 नवंबर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी जबकि दुनियाभर में 28 नवंबर को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। इसकी जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए दिया है। 

बॉक्स ऑफिस पर की थी इतने करोड़ की कमाई 

लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लियो’ में एक्टर थलापति विजय और तृषा कृष्णन के अलावा मंसूर अली खान, अर्जुन सर्जा और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए थे। लियो इंडिया में 417 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड करीब 615 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसी के साथ ये फिल्म इस साल तमिल फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है।