
मुंबई : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों अपनी फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) का सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं। फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म ‘जेलर’ ने लगभग 600 करोड़ रुपये की कमाई की है।
वहीं 7 सितंबर को फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। फिल्म ‘जेलर’ में रजनीकांत के अलावा राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन और तमन्ना भाटिया जैसे स्टार्स अपनी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म में मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ का कैमियो रोल देखने को मिला है।
इसी बीच आज, 11 सितंबर को 72 वर्षीय रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवर 171’ (Thalaivar 171) का ऐलान हो गया है। सन पिक्चर्स ने अपने ऑफिसियल एक्स (ट्विटर हैंडल) से पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। इस फिल्म के लिए रजनीकांत ने लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) से हाथ मिलाया है।
We are happy to announce Superstar @rajinikanth’s #Thalaivar171
Written & Directed by @Dir_Lokesh
An @anirudhofficial musical
Action by @anbariv pic.twitter.com/fNGCUZq1xi
— Sun Pictures (@sunpictures) September 11, 2023
पोस्टर को शेयर करते हुए सन पिक्चर्स ने लिखा, “हमें सुपरस्टार रजनीकांत की ‘थलाइवर 171’ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। लोकेश कनगराज द्वारा लिखित और निर्देशित, अनिरुद्ध रविचंदर का संगीतमय और AnbAriv द्वारा एक्शन।” हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इससे अधिक जानकारी नहीं शेयर किया है। रजनीकांत के फैंस उनकी इस अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवर 171’ के बारे में जानकर काफी खुश हैं।
बता दें कि तमिल सिनेमा के मशहूर लेखक और निर्देशक लोकेश कनगराज इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लियो’ को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं। लोकेश ‘विक्रम’ और ‘मास्टर’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का लेखन और निर्देशन कर चुके हैं।