वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘पोन्नियिन सेलवन’ ने की छप्परफाड़ कमाई, फिल्म का तीसरा दिन भी रहा शानदार

    Loading

    मुंबई: निर्देशक मणिरत्नम (Mani Ratnam) की ‘पोन्नियिन सेलवन: भाग 1’ (Ponniyin Selvan) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में सिर्फ तीन दिनों में दुनिया भर में 230 करोड़ रुपये को बिजनेस कर सभी को चौका दिया हैं। आज, 3 अक्टूबर को 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। फिल्म का कलेक्शन देख कयास लगाए जा रहे है कि ‘पोन्नियिन सेलवन’ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी। पोन्नियिन सेलवन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

    पोन्नियिन सेलवन का पहला पार्ट 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ। मेकर्स ने इस फिल्म को दुनिया भर में पांच भाषाओं में रिलीज किया है। इसी बीच ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि ‘पोन्नियिन सेलवन सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है। उनके ट्वीट में लिखा- ‘3 दिनों के शुरुआती सप्ताहांत के लिए, #PS1 ने WW बॉक्स ऑफिस (sic) पर 230 करोड़ से ज्यादा बिजनेस करेंगी।’ 

     

    वहीं रमेश ने ट्वीट किया, ‘# पीएस1 रिकॉर्ड ओपनिंग @imax स्क्रीन्स WW..एट द इंटरनेशनल (उत्तरी अमेरिका को छोड़कर) – यूके, सिंगापुर और मलेशिया सहित एक भारतीय फिल्म के लिए ऑल टाइम नंबर 1 ओपनिंग मिली है। ऑल टाइम नंबर 3 ओपनिंग संयुक्त राज्य अमेरिका और WW Imax में एक भारतीय फिल्म के लिए। भारत में ऑल-टाइम नंबर 4 IMAX (sic)।’

     

    निर्देशक मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन’ उपन्यासकार कल्कि कृष्णमूर्ति की इसी नाम की पांच-भाग वाली पुस्तक का रूपांतरण है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, कार्थी, तृषा और जयम रवि मुख्य भूमिकाओं में हैं। संगीतकार एआर रहमान, छायाकार रवि वर्मन, संपादक श्रीकर प्रसाद और कोरियोग्राफर बृंदा तकनीकी दल का हिस्सा हैं।