
साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा : द राइज’ (Pushpa: The Rise) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सुकुमार (Sukumar) द्वारा निर्देशित यह फिल्म 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अल्लू अर्जुन अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म की खास बात यह भी है कि साउथ की चर्चित अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ‘पुष्पा’ में धमाकेदार आइटम नंबर करती नजर आ रही है। फिल्म की कमाई की बात करें तो, पहले दिन यानी सोमवार को 24.9 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 13.70 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 14.38 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन अपने नाम किया।
दूसरे वीकेंड में सोमवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ‘पुष्पा’ ने 6.92 करोड़ रुपये कमाई की। मंगलवार को फिल्म ने तेलुगु क्षेत्र से कुल 3.87 करोड़ रुपये के बीच कमाई की। इसके बाद अब फिल्म का बिजनेस 63.77 करोड़ रुपये के पार हो गया। इसी बीच फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ‘पुष्पा : द राइज’ के मल्टीप्लेक्स में की गई कमाई के कुछ आंकड़े साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा- ‘शुक्रवार 3.11 करोड़, शनिवार 3.55 करोड़, रविवार 5.18 करोड़, सोमवार 4.25 करोड़, मंगलवार 4.05 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। इसके बाद फिल्म ने अब तक कुल 20.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने नाम किया है। आपको बता दें, तरण आदर्श ने शेयर किए आंकड़े हिंदी दर्शकों के है।
#Pushpa is all FIRE… Proves all calculations/estimations wrong… Day 5 higher than Day 1, 2, TERRIFIC HOLD… Mass circuits unstoppable… Shows increased at multiplexes… Fri 3.11 cr, Sat 3.55 cr, Sun 5.18 cr, Mon 4.25 cr, Tue 4.05 cr. Total: ₹ 20.14 cr. #India biz. #PushpaHindi pic.twitter.com/5nxIV8bcAF
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2021
बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ‘पुष्पा: द राइज’ ने पवन कल्याण स्टारर ‘वकील साब’ , विजय की बिग बजट फिल्म ‘मास्टर’ को भी पीछे छोड़ दिया है। साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म रजनीकांत की ‘अन्नाथे’ के बाद ‘पुष्पा: द राइज’ पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है।