
Salman Khan and Aayush Sharma continue to shine on the 5th day, ‘Antim – The Final Truth’ film collects total of ₹21 crore: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘अंतिम-द फाइनल ट्रुथ’ (Antim-The Final Truth) पिछले शुक्रवार को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। Boxofficeindia.com के अनुसार, मंगलवार को फिल्म की कमाई में 8-10% की गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद पांचवें दिन फिल्म ने 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन अपने नाम किया है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, ‘सलमान और आयुष की फिल्म कई शहरों में अच्छी कमाई करती दिखाई दे रही है, दर्शकों से ‘अंतिम’ को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। जिसमें महाराष्ट्र और हैदराबाद जैसे राज्य भी शामिल हैं। आपको बता दें, कोरोना महामारी के बाद रिलीज होने वाली ‘अंतिम-द फाइनल ट्रुथ’ दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म में शामिल होती नजर आ रही है।
View this post on Instagram
आपको बता दें, बॉक्स ऑफिस पर ‘अंतिम’ फिल्म के एक दिन पहले (John Abraham and Divya Khosla) स्टारर ‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyameva Jayate 2) रिलीज हुई थी। सलमान की फिल्म रिलीज होने के बाद ‘सत्यमेव जयते 2’ की कमाई पर इसका असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा था। खैर, ‘अंतिम’ और ‘सत्यमेव जयते 2’ के अलावा अक्षय कुमार अभिनीत ‘सूर्यवंशी’ भी चौथे सोमवार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक करीब 189 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।